
भारतीय विश्वकोश

बोधगया (Bodh Gaya) बिहार राज्य के गया ज़िले में स्थित एक नगर है, जिसका गहरा ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। यहाँ महात्मा बुद्ध ने बोधि वृक्ष के तले निर्वाण प्राप्त करा था। बोधगया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर स्थित है। प्रबुद्ध सोसाइटी नेचुआ जलालपुर गोपालगंज बिहार बुद्ध गया में प्रति बर्ष प्रबुद्ध सम्मेलन करतीं है.